वेदना-संवेदना के बीहड़ जंगलों को पार करती हुई बड़ी खामोशी से तूलिका सृजन पथ पर अग्रसर हो अपनी छाप छोड़ती चली जाती है जो मूक होते हुए भी बहुत कुछ कहती है । उसकी यह झंकार कभी शब्दों में ढलती है तो कभी लघुकथा का रूप लेती है । लघुकथा पलभर को ऐसा झकझोर कर रख देती है कि शुरू हो जाता है मानस मंथन।
प्रवासी दुनिया में आज (17.4.2013)लघुकथा 'होलिका मंदिर ' प्रकाशित हुई है।
प्रकाशित -लघुकथा संग्रह
आलेख प्रकाशन ,दिल्ली
मेरी प्रथम ई बुक
उलझन भरा संसार
यह ई बुक पोथी॰कॉम के सहयोग से अंतर्जाल पर प्रकाशित हुई है। पाठकों के लिए पूरी किताब खुली हुई है। इसमें 10 कहानियाँ है जिनका आधार बाल मनोविज्ञान है और कुल 60 पृष्ठ हैं।
मन की रानी छतरी में पानी -सिद्धार्थ बुक प्रकाशन दिल्ली
काव्य संग्रह
मंजूषा प्रकाशन ,उत्तम नगर,नई दिल्ली
मेरे बारे में
बंगलौर, कर्नाटक, India
एक कहानीकार हूँ । अब चाहे वह फल-फूलों से लदी और काँटों से बिंधी कथा हो या लघुकथा,बालकथा हो या लोककथा सभी विधाओं पर लेखनी गतिशील है । विविध संकलनों व अंतर्जाल पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं को स्थान मिलता रहता है। प्रकाशित काव्य -संग्रह 'रोशनी की तलाश में '!इसे डा .कमला रत्नम पुरस्कार मिल चुका है !प्रकाशित बाल पुस्तकें --१ अंगूठा चूस , २ अहंकारी राजा ३ ,जितनी चादर उतने पैर पसार 4-चाँद सा महल 5-मन की रानी छतरी में पानी। तीसरी कृति 'राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान 'से अलंकृत हो चुकी है !प. बंगाल -की ओर से मुझे 'राष्ट्र निर्माता पुरस्कार 'मिला !
प्रकाशित लघुकथा संग्रह -वेदना -संवेदना
Spice Money Login Says thank You.
जवाब देंहटाएं9curry Says thank You So Much.
amcallinone Says thank You very much for best content. i really like your website.