बंदर का तमाशा / सुधा भार्गव
सड़क पर एक
औरत बंदर का तमाशा दिखा रही थी । मैले कुचैले ,फटे फटाए कपड़ों से किसी तरह तन को ढके हुये थी । बंदर की कमर में रस्सी बंधी थी जिसका एक छोर उस
औरत ने पकड़ रखा था । झटके दे –देकर कह रही थी –कुकड़े ,माई –बाप
और अपने भाई –बहनों को सलाम कर और कड़क तमाशा दिखा तभी तो तेरा –मेरा पेट भरेगा ।
बंदर भी औरत के कहे अनुसार मूक अभिनय कर पूरी तरह झुककर सलाम ठोकने की कोशिश कर रहा था ।
बंदर भी औरत के कहे अनुसार मूक अभिनय कर पूरी तरह झुककर सलाम ठोकने की कोशिश कर रहा था ।
-अच्छा –अब ठुमक –ठुमक कर नाच दिखा --।मैं गाती हूँ।
औरत ने गाना शुरू किया –
अरे छोड़
छाड़ के अपने
सलीम की गली --
अनारकली डिस्को चली ।
बंदर ने बेतहाशा हाथ पैर फेंकने कमर –कूल्हे मटकाने
शुरू किए,उसे डिस्को जो करना था । थक कर जमीन पर बैठ गया तो तालियों ने उसका स्वागत
किया ।
तमाशा देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । लोग हंस हंस
कर कह रहे थे –पैसा फेंको –तमाशा देखो ।
और वह बंदर -- बंदर नहीं था बल्कि बंदर का तमाशा दिखाने
वाली उस गरीब औरत का दो वर्षीय नंग –धड़ंगा बेटा था ।
* * * * * *
* * * * * *